फ्लाईओवर को पिल्लर पर बनाने की माँग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

फ्लाईओवर को पिल्लर पर बनाने की माँग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
फ्लाईओवर को पिल्लर पर बनाने की माँग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन


कठुआ, 19 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर चल रहे 6 लेन प्रोजेक्ट के तहत कठुआ के हटली मोड़ क्षेत्र में बनाए जा रहे फ्लाईओवर को पिल्लर पर बनाने की माँग को लेकर स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाजपा के युवा नेता राजेश मेहता, जगदीप सिंह सहित अन्य स्थानीय लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कालीबड़ी में भी दीवारों वाला फ्लाईओवर बनाया जा रहा था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और काम को रुकवाया था। जबकि कालीबड़ी से ज़्यादा मार्केट हटली मोड़ क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ़ 500 से ज़्यादा दुकानें हैं, अगर दिवारों वाला फ़्लाइओवर बनता है तो उससे हटली मोड़ दो भागों में बँट जाएगा। लोगों के कारोबार ठप हो जाएंगे। इसलिए हटली मोड़ क्षेत्र में पिल्लर पर फ्लाईओवर बनाया जाए। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे विकास कार्यों के आड़े नहीं आना चाहते, वह भी चाहते हैं कि विकास हो, लेकिन लोगों के रोज़गार छीनकर विकास कार्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस बात को आलाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story