अब कठुआ शहर की गलियों पर भू-माफिया की नजर, स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल डीसी से मिला

अब कठुआ शहर की गलियों पर भू-माफिया की नजर, स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल डीसी से मिला
WhatsApp Channel Join Now
अब कठुआ शहर की गलियों पर भू-माफिया की नजर, स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल डीसी से मिला


कठुआ 26 फरवरी (हि.स.)। अक्सर भू-माफियों को सरकारी जगंलों, खडों पर अवैध कब्जे करते देखा गया है लेकिन अब भू-माफियों की नजर कठुआ शहर की गलियों पर है। इसी संबंध में शहर के वार्ड नंबर एक पलगेतर के स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल जिला उपायुक्त से मिलने जिला सचिवालय पहुंचा।

शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे डीडीसी नगरी संदीप मजोत्रा, नगर परिषद कठुआ के पूर्व पार्षद नरेश शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलेज रोड़ पर बीडीओ ब्लॉक के सामने वार्ड नंबर 1 में स्थित एससी मोहल्लें में एक व्यक्ति ने अपना मकान बनाया है और मकान बनाने के बाद सरकारी गली पर भी अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। जबकि गली में पीएचई की पाइपें, बिजली विभाग के खंबें और नगर परिषद कठुआ द्वारा गली का निर्माण किया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी एक व्यक्ति स्थानीय लोगों को कोर्ट के आर्डर का हवाला देकर धमका रहा है और सरकारी गाली पर अवैध कब्जा कर रहा है। पूर्व नप अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि 1972 में गाली के निर्माण पर नगर परिषद कठुआ का पैसा खर्च हुआ, उसके बाद उनके कार्यकाल में उसी गली को फिर से बनाया गया था। उसके बावजूद भी जबरन सरकारी गली पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने जिला उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए जो आम लोगों के रास्ते पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story