पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह ने कठुआ से माता वैष्णो देवी तक पैदल यात्रा शुरू की
कठुआ 04 जनवरी (हि.स.)। डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह ने गुरुवार को कठुआ से माता वैष्णो देवी कटड़ा तक पैदल यात्रा शुरू की।
पूर्व मंत्री ने यात्रा का शुभारंभ अपने समर्थकों के साथ अपने कठुआ आवास से की। जिसके बाद जगह-जगह उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया और जयकारे लगाए। यात्रा विभिन्न स्थानों पर रुकने के बाद 10 जनवरी को कटड़ा और फिर माता वैष्णो देवी दरबार तक पहुंचेगी। चौधरी लाल सिंह उक्त यात्रा अपने बेटे दिव्य चंद्र प्रताप सिंह की मन्नत पूरी करने के लिए कर रहे हैं। हालांकि, इस यात्रा के दौरान वह अपने समर्थकों को भी एकजुट करेंगे। गौरतलब हो कि चौधरी लाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद बेटे दिव्य चंद्र प्रताप सिंह ने रिहाई की मन्नत माता वैष्णो देवी से मांगी थी। रिहाई के बाद दिव्य चंद्र प्रताप के साथ अब चौधरी लाल सिंह सहित समर्थक भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं। 10 जनवरी को यात्रा माता वैष्णो देवी भवन तक जाएगी और उसी दिन वापसी भी होगी।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।