चिट्टे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
कठुआ 22 मार्च (हि.स.)। नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन लखनपुर के धनोर क्षेत्र में लगभग 13.85 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 01 मोटरसाइकिल को मौके पर ही जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन लखनपुर में विश्वसनीय सूत्रों से एक सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रदीप दुबे पुत्र सुभाष चंदर निवासी कन्यारी जंगलोट तहसील जिला कठुआ नाम का एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त है। डीवाईएसपी डीएआर कठुआ और एसएचओ पीएस लखनपुर की देखरेख में प्रभारी पुलिस चौकी बसंतपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए धनौर में नाका चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति को देखा जो मोटरसाइकिल नंबर जेके08एन-7122 पर जा रहा था जिसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया। चेकिंग के दौरान प्रदीप दुबे के कब्जे से लगभग 13.85 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। तत्पश्चात मोटरसाइकिल सहित सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया और उक्त व्यक्ति को पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन लखनपुर में एफआईआर 29/2024 यू/एस 8/21/22/ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।