बाबा सिद्ध गोरिया लंगर कमेटी ने अमरनाथ यात्रियों के लिए लगाया लंगर
कठुआ, 28 जून (हि.स.)। बाबा सिद्ध गोरिया लंगर कमेटी क्रडोह गांव के युवाओं ने जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में अमरनाथ यात्रियों का ठंडे मीठे जल के साथ न्यूट्री ब्रेड का लंगर लगाकर स्वागत किया। एडीडीसी कठुआ सुरेंद्र शर्मा और म्यूनिसिपल कमेटी के कार्यकारी अधिकारी पृथ्वी सागड़ा ने लंगर शुरू करवाया।
अमरनाथ यात्रा के लिए लगाए लंगर में यात्रियों के लिए काफी भीड़ रही। बाबा सिद्ध गोरिया लंगर कमेटी की तरफ से लगाए गए लंगर में सुबह से ही यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गए थे।। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सैकड़ों यात्रियों ने लंगर ग्रहण किया है। उन्होंने बताया कि सुबह से वे लंगर स्थल पर साफ-सफाई कर रहे थे। दोपहर बाद यात्रियों की आवाजाही तेज हो गई थी। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं। यहां वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की सुविधा भी पर्याप्त है। वहीं, जिला प्रशासन के दिए निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।