वन विभाग ने सिंबल लकड़ी की तस्करी के प्रयास को किया विफल
कठुआ 05 अप्रैल (हि.स.)। वन विभाग की लखनपुर चेक पोस्ट ने एक बार फिर अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए पंजाब की ओर ले जा रही सिंबल की लकड़ी तस्करी का प्रयास विफल किया है।
जानकारी के अनुसार एक विशेष सूचना के आधार पर वन विभाग लखनपुर की टीम ने उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर नाका लगा रखा था। इस दौरान एक ट्रक नंबर पीबी06वी-9675 जोकि जम्मू से पंजाब की ओर जा रहा था, को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान ट्रक में करीब 200 लाग सिंबल की लकड़ी के लाग पाए गए, जिसे प्रदेश के बाहर लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे ज़ब्त कर लिया। पोस्ट पर तैनात रेंज अधिकारी अमरदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल इस लकड़ी को सीज किया गया है जबकि आगे की कार्रवाई भी नियमों के अनुसार विभाग करेगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।