चन्नग्रां में शहतूत वृक्षारोपण अभियान 2023-24 की शुरुआत की
कठुआ 09 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर रेशम उत्पादन विकास विभाग के निदेशक अजाज अहमद भट ने अतिरिक्त निदेशक जम्मू अश्वनी कुमार शर्मा, राजौरी के गुलाम नबी मीर विकास अधिकारी, फरहत अब्बास वानी जिला रेशम उत्पादन अधिकारी कठुआ और कर्मचारियों के साथ चन्नग्रां में शहतूत वृक्षारोपण अभियान 2023-24 की शुरुआत की।
इस अवसर पर एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें सर्कल कठुआ बरनोटी के 40 किसानों ने शिविर की कार्यवाही में भाग लिया। अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इस अवसर पर शहतूत के पौधे लगाए गए। निदेशक सेरीकल्चर जेएंडके ने किसानों को वर्तमान में लागू की जा रही विभाग की विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बताया और किसानों को विभिन्न रेशम समग्र -2 और एचएडीपी योजनाओं के बारे में बताया गया और वाणिज्यिक रेशम के उत्पादन के साथ-साथ उत्पादकता बढ़ाने के लिए उक्त योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा गया। अधिकारी ने बताया कि इस वर्तमान वृक्षारोपण सीज़न के दौरान जम्मू प्रांत में विभाग की विभिन्न नर्सरियों में 5.50 लाख मानक आकार के शहतूत के पौधे वितरित किए जाने हैं और 36 लाख कटिंग जड़ें लगाई जानी हैं, जिनमें से 1.10 लाख पौधे किसानों के बीच वितरित किए जाने हैं। विभिन्न विभागीय योजनाओं और कठुआ जिले की विभिन्न नर्सरियों में 10 लाख कटिंग जड़ें लगाई जानी हैं। कठुआ जिला 2 लाख ’ए’ श्रेणी के पौधों में से 90 हजार पौधे अन्य जिलों को उपलब्ध कराता है। पिछले वसंत ऋतु 2022-23 के दौरान जिले में उच्चतम वाणिज्यिक कोकून उत्पादन उत्पादकता हासिल करने के लिए 2 रेशमकीट पालकों और 2 पर्यवेक्षकों को उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।