छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता का प्रदर्शन किया
कठुआ 27 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू संस्कृति स्कूल कठुआ के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए ग्रीन ओलंपियाड में सराहनीय प्रदर्शन किया है।
कक्षा 8 से पाकीज़ा और कक्षा 7 से दृष्टि ने विशिष्टता प्रमाण पत्र अर्जित किए हैं। इसके अतिरिक्त कक्षा 5 से आरव सिंह, कक्षा 6 से शोनाया, मन्नत पकाया, दृष्टि, दिशिता, मायरा और कक्षा 7 से रक्षण को योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इसके अलावा कक्षा 4 से अजिता, आहिल, चितरंजना, कक्षा 5 से जयशा, अराशिका, एंजल शर्मा, ऋषभ पांडे, और कक्षा 6 से अक्षरा, निर्वाण, निशात, सार्थक, माही, सन्नाथ, दैविक, सौभाग्य सहित कई छात्र शामिल हैं। कक्षा 7 से मन्नत राजपूत, दिव्यांशी, केशव, आर्यन, समर शर्मा, काव्या, अर्णव, लक्ष्य, प्रियंका, मानवेंद्र, भावेश, मृणालिनी, माधव, भावना सहित समीक्षा को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।