जसरोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नवमतदाता सम्मेलन आयोजित -अपने मत का सही इस्तेमाल कर चुने सही सरकार-जसरोटिया

जसरोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नवमतदाता सम्मेलन आयोजित -अपने मत का सही इस्तेमाल कर चुने सही सरकार-जसरोटिया
WhatsApp Channel Join Now
जसरोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नवमतदाता सम्मेलन आयोजित -अपने मत का सही इस्तेमाल कर चुने सही सरकार-जसरोटिया


कठुआ 25 जनवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य युवाओं में नागरिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करना एवं नए मतदाताओं को शामिल करने और पंजीकृत करना है।

इसी क्रम में जसरोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया की अध्यक्षता में नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को प्रोत्साहित किया जो हाल ही में 18 वर्ष के हो गए हैं ताकि वे खुद को नामांकित करें और आगामी चुनावों में भाग लें। अपने संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने वोट देने के अधिकार का प्रयोग करने के महत्व पर जोर दिया और कठुआ के नागरिकों से चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। जसरोटिया ने कहा कि नवमतदाता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करके हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट भारत के विकास की दिशा में जुड़ेगा। दरअसल, बीजेपी को मिल रही जीत में युवा मतदाताओं का एक अहम रोल रहा है। जसरोटिया ने कहा कि बीजेपी के युवा मोर्चा ने नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया है, जिन्हें देश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बनाए पांच हजार सेंटर के जरिए जोड़ा गया। हर एक सेंटर पर एक हजार मतदाताओं को इकट्ठा किया गया। उन्होंने युवा वोटरों से कहा कि भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान दें और हमारी गति, दिशा कैसी होगी, ये आप तय करेंगे। आपका एक वोट भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा, आपका एक वोट भारत में डिजिटल क्रांति को एक और ऊर्जा देगा। जसरोटिया ने कहा ये कालचक्र दो वजहों से बहुत अहम है- पहला, आप सभी ऐसे समय में वोटर बने हैं, जब भारत का अमृतकाल शुरू हुआ है दूसरा, कल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। अगले 25 साल आपके और भारत के लिए ही महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story