ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 33 आवेदनों को मंजूरी दी

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 33 आवेदनों को मंजूरी दी


कठुआ 09 नवंबर (हि.स.)। जिला विकास आयुक्त कठुआ राकेश मन्हास के निर्देश पर जिले के बेरोजगार युवाओं के ऋण आवेदनों को सुरक्षित करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कठुआ के जिला विकास आयुक्त राकेश मन्हास ने की। जम्मू-कश्मीर ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। समिति ने आवेदनों की जांच के बाद 33 आवेदनों को मंजूरी दे दी 13 आवेदनों को अगली बैठक के लिए कहा गया है। बैठक में हरविंदर सिंह जिला अधिकारी केवीआईबी कठुआ, एलडीएम एसबीआई कठुआ, प्रतिनिधि डीआईसी, प्रतिनिधि क्लस्टर प्रमुख जेएंडके बैंक, प्रतिनिधि जेएंडके ग्रामीण बैंक और प्रतिनिधि अधीक्षक आईटीआई कठुआ भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story