कठुआ में वर्ष 2024 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

कठुआ में वर्ष 2024 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
कठुआ में वर्ष 2024 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित


कठुआ 09 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी कार्य योजना के अनुसार और अशोक कुमार शवन योग्य अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ के मार्गदर्शन में कैलेंडर वर्ष 2024 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन अशोक कुमार शवन अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। जिला न्यायालय परिसर कठुआ में औपचारिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। संदर्भित मामलों के निपटारे के लिए चार बेंचों का गठन किया गया था जिसमें बेंच संख्या 1 में अशोक कुमार शवन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ और चीना सुम्ब्रिया मुंसिफ जेएमआईसी कठुआ शामिल थे। बेंच नंबर 2 में स्वाति गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कठुआ और नीना ठाकुर जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ शामिल थे। बेंच नंबर 3 में ज्योति भगत मुंसिफ जेएमआईसी बिलावर और जतिंदर सिंह भडवाल एडवोकेट बिलावर शामिल थे जबकि बेंच नंबर 4 में रिंपी रानी मुंसिफ जेएमआईसी हीरानगर और विजय कुमार अध्यक्ष बार एसोसिएशन हीरानगर शामिल थे। जिले भर में पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न प्रकार के मामले को बेंचों के समक्ष रखे गए, जिनमें हिंदू विवाह अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, एमएसीटी मामले, बैंक रिकवरी मामले सहित ट्रैफिक चालान भी शामिल थे। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ताओं, वादकारियों, विभिन्न विभागों के लोगों, वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। शुरुआत में डीएलएसए कठुआ के अध्यक्ष का एक विशेष संबोधन था जिसमें उन्होंने तत्काल न्याय देने वाली ऐसी लोक अदालतों के आयोजन के महत्व पर विचार-विमर्श किया, इससे कैसे ऊर्जा और समय की बचत हुई और इससे लोगों को कैसे फायदा हुआ। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के प्री-लिटिगेशन और पोस्ट लिटिगेशन के कुल 1104 मामले उठाए गए। जिसमें 26 प्री-लिटिगेशन मामले निपटाए गए और 686 पोस्ट-लिटिगेशन मामले निपटाए गए और दुर्घटना मामलों के पीड़ितों को मुआवजा देने के अलावा 1,07,33,030/- राशि की वसूली की गई।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story