आईएनटीएसीएच कठुआ सब चैप्टर ने बदनोता झरने पर चलाया स्वच्छता अभियान
कठुआ, 05 जुलाई (हि.स.)। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज कठुआ सबचैप्टर के सदस्यों ने कठुआ जिले के लोहाई मल्हार ब्लॉक के अधीन पड़ते बदनोता झरने का दौरा किया। जोकि मच्छेडी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एवं 4 किलोमीटर की ट्रेक के माध्यम से पहुंचने वाला यह झरना केंद्र शासित प्रदेश के सबसे बड़े और सबसे आश्चर्यजनक प्राकृतिक आकर्षणों में से एक माना जाता है, जिसमें पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित करने की महत्वपूर्ण क्षमता है।
अंकुश शर्मा, देविंदर कुमार, दीप कुमार शर्मा, रमन शर्मा और आयुष शर्मा की टीम का उद्देश्य कठुआ जिले की प्राकृतिक विरासत को सूचीबद्ध करना और उसका पता लगाना था। उनके साथ स्क्वाड्रन लीडर सुमित शर्मा भी शामिल हुए थे। झरने स्थल पर पहुंची टीम निराश हो गई जब उन्होंने झरने के आसपास प्लास्टिक की थैलियां, भोजन के पैकेट और शराब की बोतलों देखीं, जिससे इसकी प्राकृतिक सुंदरता खराब हो रही थी। वहीं टीम ने तुरंत अपने पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर सफाई अभियान शुरू किया। सदस्यों और स्वयंसेवकों ने बिखरे हुए कचरे को इकट्ठा किया, हालांकि अचानक हुई बारिश से उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच उन्होंने झरने के समीप पड़े एक पत्थर पर एक संदेश अंकित किया, जिसमें आगंतुकों से क्षेत्र को साफ रखने का आग्रह किया।
इसके अतिरिक्त टीम ने कूड़े के पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ काम किया। टीम के सदस्य अंकुश शर्मा ने पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करते हुए बदनोता झरने को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के महत्व पर जोर दिया। शर्मा ने कहा कि बदनोता झरने की सुंदरता में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। हालांकि यह महत्वपूर्ण है कि हम भावी पीढ़ियों के लिए इसकी प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए पर्यावरणीय खतरों से निपटें।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।