भारतीय सेना की ऑपरेशनल टीम ने कठुआ के गुज्जर की जान बचाई

भारतीय सेना की ऑपरेशनल टीम ने कठुआ के गुज्जर की जान बचाई
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय सेना की ऑपरेशनल टीम ने कठुआ के गुज्जर की जान बचाई


कठुआ 05 जून (हि.स.)। भारतीय सेना ने कठुआ के एक गुज्जर की जान बचाई जोकि पहाड़ी सफर के दौरान बिमार हो गया। जिसे सेना के जवानों ने कंधे पर उठाकर भालपद्री के निकटतम अस्पताल में पहुँचाकर उसकी जीवन रक्षा की।

जनकारी के अनुसार एक गुज्जर जिसका नाम सलामुद्दीन पुत्र शाहबुदीन निवासी भागथली कठुआ जोकि अपना डेरा स्थापित करने के लिए कठुआ से भालपद्री आया था और बहुत तेज़ बुखार और छाती में दर्द के कारण बेहोश हो गया। वहीं पीड़ित की पत्नी ने भारतीय सेना के जवानों से संपर्क किया, जोकि भालपद्री के पास तैनात थे। भारतीय सेना बटालियन की ऑपरेशनल टीम तुरंत स्थान पर पहुंची और व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया। हालाँकि व्यक्ति की हालत गंभीर थी और इसलिए सैनिकों ने उस व्यक्ति को कंधे पर उठाकर भालपद्री से निकटतम अस्पताल में पहुँचाया। यह इलाका बेहद जोखिम भरा और चुनौतीपूर्ण होने के कारण भारतीय सेना की ऑपरेशनल टीम के जवानों की त्वरित और बहादुरी भरी कार्रवाई से एक व्यक्ति की कीमती जान बच गई। डेरे में मौजूद अन्य लोगों और व्यक्ति की पत्नी ने सलामुद्दीन की जान बचाने के लिए निस्वार्थ मदद के लिए राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story