अतिक्रमण के खिलाफ राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, औद्योगिक क्षेत्र भागथली में अवैध निर्माण को हटाया
कठुआ 10 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को कठुआ शहर के समीप भागथली में स्थित नए औद्योगिक क्षेत्र में कुछ श्रमिकों ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा था। जिसे राजस्व विभाग ने हटा दिया है।
तहसीलदार कठुआ विक्रम कुमार ने बताया कि फील्ड स्टाफ के माध्यम से उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई थी कि भागथाली में स्थित नई औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले कुछ मजदूरों ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को हटा दिया गया। तहसीलदार कठुआ ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण न करे। तहसीलदार ने बाहरी राज्यों से काम करने के लिए आ रहे श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि निर्माण करने से पहले राजस्व विभाग से संपर्क करे और उस जगह का पता करवाएं कि जगह निजी कंपनी की है या सरकारी जमीन है। उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें। अगर सरकारी जमीन होगी तो अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।