कठुआ में खनन माफिया के अवैध वसूली शेड को किया ध्वस्त

कठुआ में खनन माफिया के अवैध वसूली शेड को किया ध्वस्त
WhatsApp Channel Join Now
कठुआ में खनन माफिया के अवैध वसूली शेड को किया ध्वस्त


कठुआ 08 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मन्हास के निर्देश पर भूविज्ञान एवं खनन विभाग ने पुलिस अधिकारियों के साथ पंडोरी पुल के नीचे अवैध रूप से बनाए गए खनन माफिया के दो कलेक्शन शेड को ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई पंडोरी पुल के दोनों किनारों पर खनन माफिया द्वारा लगे व्यक्तियों द्वारा दस्तावेजों की दैनिक जांच और उत्पीड़न के संबंध में कुछ पत्थर क्रशरों के मालिकों द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर की गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए जिला खनिज अधिकारी कठुआ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पंडोरी और कोटपुन्नु में अवैध रूप से निर्मित दोनों संग्रह शेडों को ध्वस्त कर दिया। कथित तौर पर खनन माफिया से जुड़े लोग दोनों शेडों में डेरा डाले थे और डंपर चालकों के दस्तावेजों और अन्य औपचारिकताओं की दैनिक जांच करने के अलावा उन्हें परेशान करते थे और स्टोन क्रशरों पर दबाव बनाते थे। डीएमओ ने बताया कि वहां रहने वाले स्थानीय लोगों को बाहरी लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और क्षेत्र में उनकी उपस्थिति की स्थिति में तुरंत पुलिस या विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story