जीडीसी हीरानगर ने जागरूकता सह कौशल विकास कार्यशाला का समापन सत्र आयोजित किया
कठुआ 09 मई (हि.स.)। जीडीसी हीरानगर ने सरकारी महिला कॉलेज परेड ग्राउंड जम्मू में जारी राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन पर अनुसंधान परियोजना के दायरे में भाषाओं के अनुवाद पर एक सप्ताह की जागरूकता सह कौशल विकास कार्यशाला के समापन सत्र का आयोजन किया।
डोगरी विभाग की प्रमुख गंगा शर्मा द्वारा औपचारिक स्वागत के बाद जागरूकता कार्यक्रम के अंतिम सात दिनों के दौरान कार्यक्रमों की समय-सीमा के साथ सत्र आगे बढ़ा। रिसोर्स पर्सन और रिसर्च प्रोजेक्ट पीआरपीएल अन्वेषक डॉ. प्रीति दुबे ने छात्रों के साथ चल रहे एआई आधारित स्वचालित भाषण पहचान पायलट प्रोजेक्ट पर चर्चा की, जहां कई छात्रों ने डोगरी भाषा में अपनी रिकॉर्डिंग के साथ योगदान दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. रजनी बाला, प्रोफेसर गंगा शर्मा थे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने प्रतिभागियों और समन्वयकों को प्रमाण पत्र वितरित किये। समापन सत्र में लगभग 50 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।