तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंदा, मौके पर हुई मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
कठुआ 23 मई (हि.स.)। बेलगाम डंपरों का सड़कों पर दौड़ना अब खतरे से खाली नहीं है, डंपर जमराज बनाकर कठुआ की सड़कों पर घूम रहे है लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते आए दिन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। ताजा मामला जिला कठुआ की तहसील हीरानगर की सीमांत पंचायत मुकंदपुर के गांव दोलियां जट्टां का है जहां तेज रफ्तार डंपर बाइक सवारों को रौंदकर मौके से फरार हो गया, मोटरसाइकिल पर सवार बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को गांव दोलियां जट्टां में तेज रफ्तार डंपर नंबर जेके08एच-8504 ने एक मोटरसाइकिल को सामने से रौंदा और मोटरसाइकिल पर सवार बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि मोटरसाइकिल सवारों को डंपर चालक करीब 200 से 300 मीटर तक रौंदता हुआ ले गया और मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान व्यास देव पुत्र हरि दास उम्र 52 वर्ष और उनका बेटा विशाल कुमार पुत्र व्यास देव उम्र 22 वर्ष दोनों वार्ड नंबर 13 नगरी जिला कठुआ के निवासी हैं, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बेलगाम डंपरों द्वारा की जा रही ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के खिलाफ रोष व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने बॉर्डर रोड को जामकर जिला प्रशासन से डंपरों पर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व सरपंच ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में बॉर्डर रोड सहित नगरी पल्ली रोड पर इन डंपरों की चपेट में आने से कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है। लेकिन संबंधित विभाग मौन है। उन्होंने विभिन्न विभागों पर हफ्ता वसूली करने के भी आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे हो जाने के बाद भी संबंधित विभाग इन पर कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने कहा कि कोई भी डंपर अपनी क्षमता से दुगना ओवरलोड करके बेखौफ सड़कों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन सभी विभाग मौन है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन डंपरों पर लगाम लगाई जाए, जो भी डंपर ओवरलोड दिखे उसे सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस डंपर चालक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा है उन्हें जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों पर रोक लग सके। वहीं कठुआ पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जीएमसी कठुआ के शवग्रह में स्थानांतरित कर दिया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।