एसडीएम हीरानगर ने ब्लॉक डिंगा अंब में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
कठुआ, 24 जून (हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करना के लिए एसडीएम हीरानगर राकेश कुमार ने ब्लॉक डिंगा अंब का व्यापक दौरा किया।
इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार ने डिंगा अंब में ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) कार्यालय के पास बंजर भूमि को विकसित करने के उद्देश्य से चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस परियोजना को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश जारी किये। यह भी निर्णय लिया गया कि बंजर भूमि के विकास के बाद, हरियाली को समर्थन देने के लिए उचित जल आपूर्ति सुविधाओं को सुनिश्चित करते हुए एक वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। बाद में एसडीएम ने डिंगा अंब में पर्यटन भवन, विभिन्न जल आपूर्ति कार्यों और ट्रैक्टर सड़कों के निर्माण सहित क्षेत्र में कई अन्य प्रमुख परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया।
प्रशासनिक सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए बीडीसी कार्यालय, खंड विकास कार्यालय पंचायत घर, तहसील कार्यालय, हाई स्कूल और पर्यटन कार्यालय सहित सभी निकटवर्ती सरकारी कार्यालयों को डिंगा अंब परिसर में समेकित करने का निर्णय लिया गया। इस विलय का उद्देश्य डिंगा अंब के निवासियों के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करते हुए सरकारी सेवा वितरण की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है। निरीक्षण दौरा विकास कार्यों में तेजी लाने और बुनियादी ढांचे में सुधार लाने का एक प्रयास था जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी सेवाएं लोगों के लिए अधिक सुलभ हों।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।