केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में विकास एवं शैक्षिक दृष्टिकोण बिंदुओं पर हुई चर्चा

केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में विकास एवं शैक्षिक दृष्टिकोण बिंदुओं पर हुई चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में विकास एवं शैक्षिक दृष्टिकोण बिंदुओं पर हुई चर्चा


कठुआ 14 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के आगामी एवं दूरगामी विकास एवं शैक्षिक दृष्टिकोण के बिंदुओं पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम माननीय अध्यक्ष राकेश मिन्हास उपायुक्त कठुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय एनसीसी कैडेट तथा स्काउट गाइड कैडेट द्वारा अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया गया तत्पश्चात बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माननीय अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजना की। शिक्षाविद् शिव श्याम, अभिभावक सदस्य जोगेंद्र पाल, विद्यालय प्राचार्या नरिंद्र चुंबर समेत कुल 12 सदस्यों की उपस्थिति में चर्चा शुरू हुई जिसमें सत्र 2024 -2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया, संविदा शिक्षकों की भर्ती, विद्यालय मैदान को समतल करना, विद्यालय भवन मरम्मत से लेकर शिक्षक निवास स्थल मरम्मत आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई वही सदस्यों ने भी अपने बिंदु रखें तथा खास मांग की गई जिसमें विद्यालय मुख्य द्वार से विद्यालय भवन तक के रास्ते की मरम्मत थी, जिस पर अध्यक्ष महोदय ने गंभीरता दिखाते हुए रास्ता बनवाए जाने पर जोर दिया। इसके पूर्व विद्यालय परिवार द्वारा आए हुए समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story