केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में बाल वीर दिवस, तुलसी पूजन और क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया
कठुआ, 25 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय विद्यालय हीरानगर में बच्चों द्वारा बाल वीर दिवस, तुलसी पूजन और क्रिसमस के पर्व का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया।
आयोजन का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और देश भक्ति से परिपूर्ण कविताओं का वाचन प्रस्तुत किया। आयोजन के अंत में विद्यालय की प्राचार्या नरेंद्र कुमारी चुंबर ने भारतीय संस्कृति और साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को उच्च जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर संजीव, नरेश, धरमवीर, पूनम, रश्मि, अमरजीत एवं अन्य प्राथमिक शिक्षिकाएँ आयोजन में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।