जीडीसी हीरानगर में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित
कठुआ 11 मार्च (हि.स.)। जीएलडीएम डिग्री कॉलेज हीरानगर ने शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन एचपी के सहयोग से एक दिवसीय करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर की रिसोर्स पर्सन दिव्या महाजन और दीक्षा थीं। यह सत्र विशेष रूप से ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा में कैरियर के अवसरों पर केंद्रित था। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के बारे में जागरूक करना था जिनमें वे स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना करियर चुन सकते हैं। संसाधन व्यक्तियों ने ऑनलाइन शिक्षा को चुनने की संभावनाओं, ऑनलाइन कार्यक्रमों के लाभ, भविष्य के दायरे और डिग्री सत्यापन पर जोर दिया। सत्र में लगभग 50 छात्रों ने भाग लिया। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्रों ने बहुत सारे प्रश्न पूछे। उनके प्रश्नों और शंकाओं का संसाधन व्यक्तियों द्वारा समाधान किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन और समन्वयन प्रोफेसर बिंदू शर्मा संयोजक कैरियर काउंसलिंग सेल और प्रोफेसर राकेश शर्मा (एचओडी हिंदी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य स्टाफ सदस्यों में डॉ. पूनम कामोत्रा, प्रोफेसर अमित कुमार शर्मा, प्रोफेसर रूपाली जामवाल, डॉ. रजनी बाला और डॉ. भारत भूषण भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।