हीरानगर सेक्टर में भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गेहूं की बुआई शुरू, डीसी कठुआ ने किया उद्घाटन
कठुआ 21 नवंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राकेश मिन्हास, कठुआ के मुख्य कृषि अधिकारी संजीव राय गुप्ता ने उपमंडल मजिस्ट्रेट हीरानगर मनीषा कौल के साथ हीरानगर सेक्टर के गांव चक चंगा में भारत पाक सीमा पर गेहूं की बुआई का उद्घाटन किया।
डीसी कठुआ ने कहा कि हम किसानों को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अधिक खाली भूमि को खेती के लिए लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। कृषि उत्पादन में आय बढ़ाने के लिए किसानों को एकीकृत खेती, खेती की लागत कम करने के लिए नवीनतम मशीनरी के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल और कृषि विभाग कठुआ सीमा पार गेहूं की फसल की सुरक्षित बुआई की सुविधा के लिए किसानों के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। अपने दौरे पर उन्होंने स्थानीय किसानों से भी बातचीत की।
मुख्य कृषि अधिकारी संजीव राय गुप्ता ने कहा कि इस साल विभाग ने रबी 2023-24 के दौरान सीमा पार 300 एकड़ भूमि में गेहूं की बुआई का लक्ष्य रखा है। आज, चक चंगा, करोल कृष्णा, करोल मैथ्रियां और चन्न टांडा गांवों के 67 किसानों को शामिल करते हुए सीमा पार 200 एकड़ भूमि पर बुआई की गई। सीमा पार प्रभावी बुआई के लिए कृषि विभाग ने सीमा बुआई में शामिल किसानों को ट्रैक्टर, कल्टीवेटर जैसी मशीनें भी प्रदान की हैं और विभाग के अधिकारियों की टीम भी किसानों को हर पहलू में तकनीकी रूप से सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को सुपर सीडर का उपयोग करके गेहूं की फसल की प्रभावी बुआई के लिए यंत्रीकृत तरीकों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, यह एक अत्यधिक यंत्रीकृत मशीन है जोकि एक साथ खेत की जुताई, बुआई और पाटा लगाने जैसे कई कार्य कर सकती है, जो एक क्रांतिकारी कदम है। गौरतलब है कि कृषि विभाग ने 2019 से सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों को लगातार समर्थन दिया है और भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास और उसके पार खाली भूमि के मालिक अधिक किसानों को प्रत्येक मौसम में अपनी खाली भूमि पर लगातार बुआई करने के लिए प्रेरित किया है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।