देवी सरस्वती पूजन के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
कठुआ 14 फरवरी (हि.स.)। राजकीय गिरदारी लाल डोगरा मेमोरियल डिग्री कॉलेज हीरानगर के संगीत विभाग ने बसंत ऋतु का आगमन पर्व बसंत पंचमी मनाई।
बसंत पंचमी पर्व जिसे सरस्वती पूजा के रूप में भी जाना जाता है, बसंत के आगमन का प्रतीक है और यह हिंदू देवी सरस्वती, ज्ञान और कला की अवतार को समर्पित है। समारोह की शुरुआत प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा खन्ना, स्टाफ सदस्यों और कॉलेज के छात्रों द्वारा देवी सरस्वती को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने कहा कि हम इस साल की बसंत पंचमी का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं, जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को वसंत की सुंदरता और रचनात्मकता की भावना का आनंद लेने के लिए एक साथ लाता है। प्रोफेसर राकेश शर्मा और डॉ. भारत भूषण ने कार्यक्रम का समन्वयन किया और सभी को वसंत ऋतु के आगमन की बधाई दी।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।