बारिश और ओलावृति से भारी नुकसान, गाड़ियों के शीशे टूटे
कठुआ 02 मार्च (हि.स.)। कठुआ जिला में शनिवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि से कई जगहों पर नुकसान की खबरें सामने आई हैं। मौसम की परिभाषा पूरी तरह से बिगड़ चुकी है हालांकि इस तरह की बारिश साल के पहले महीने में हुआ करती थी लेकिन मौसम में काफी परिवर्तन आया है और मार्च महीने में पहाड़ी इलाकों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हो रहा है।
इस बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। शनिवार को करीब 3ः00 बजे हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से कई लोगों की गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं। वाहन चालकों को भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। कठुआ शहर की गलियां तालाब में तब्दील हो गईं जिसने नगर परिषद कठुआ की पोल खोल कर रख दी। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आया है जिसमें लोगों को गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं शिक्षा विभाग कठुआ की ओर से पहाड़ी इलाकों के स्कूलों में खराब मौसम के चलते छुट्टी घोषित कर दी थी। बनी बसोहली सड़क मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण यातायात ठप हो गया है। वहीं ओलावृष्टि के बाद सड़कें सफेद चादर में बदल गईं, स्कूली बच्चे बर्फ के ओलों के साथ खेलते नजर आए। पूरा दिन रुक-रुक कर हुई बारिश ने आम जीवन अस्त व्यस्त कर दिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।