हटली मोड क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों का एनएचएआई के खिलाफ फूटा गुस्सा

हटली मोड क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों का एनएचएआई के खिलाफ फूटा गुस्सा
WhatsApp Channel Join Now
हटली मोड क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों का एनएचएआई के खिलाफ फूटा गुस्सा


कठुआ 07 जून (हि.स.)। कठुआ के हटली मोड क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ हटली मोड पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में मौजूद दुकानदारों का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब हटली मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ तब भी उन्होंने पिल्लर वाला फ्लाई ओवर बनाने की मांग रखी थी जिसे नहीं माना गया। जिसके बाद अब फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते स्थानीय दुकानदारों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि जहां पर तारकोल डालना था वहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी वाले मिट्टी डाल रहे हैं। जिसकी वजह से धूल मिट्टी के कारण स्थानीय दुकानदार बीमार हो रहे हैं। वही एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि जब से निर्माण कार्य चल रहा है तब से धूल मिट्टी के कारण वह बीमार हो गए और उन्होंने स्टंट भी डलवाया है। उन्होंने कहा कि वे विकास के साथ हैं लेकिन जनता का विनाश करके विकास ना करें। स्थानीय दुकानदारों ने कहा की ओवरलोड डंपरों की वजह से हटली मोड़ से कठुआ जाने वाला मार्ग जगह-जगह से टूट चुका है जिसे मरम्मत नहीं किया जा रहा। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि धूल मिट्टी के कारण स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। स्थानीय दुकानदारों को अपने परिवारों का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है और दूसरी तरफ दुकानदारों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलवाई जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जायज मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे इसके जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story