गवर्नमेंट हाई स्कूल सेड में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित
कठुआ 07 जून (हि.स.)। गवर्नमेंट हाई स्कूल सेड की प्रधानाध्यापिका सुषमा रानी की देखरेख में 05 जून से 12 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों की एक श्रृंखला के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस के लिए इस वर्ष की थीम हमारी भूमि हमारा भविष्य के नारे के साथ मनाया गया। वहीं आज के ग्रीष्मकालीन शिविर का विषय अपशिष्ट एवं उपयोग को कम करना था। इस अवसर पर संजय कुमार मुख्य अतिथि और सत्य प्रकाश शर्मा सम्मानित अतिथि थे। मुख्याध्यापिका सुषमा रानी ने स्टाफ सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। 9वीं कक्षा की निताशा शर्मा ने ई-कचरा कैसे कम करें विषय पर विचार रखे। सुषमा रानी ने छात्रों को ई-कचरा कम करने के तरीके से भी पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि कैसे हम वस्तुओं को दोबारा बनाकर और उन्हें रीसाइक्लिंग करके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग से कम कर सकते हैं। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य गणेश कुमार, मंगल दास, रोहित कुमार, सोहन लाल, निशा रानी, पुनीत कुमार भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।