महिला जीडीसी के छात्रों ने एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर मेले में भाग लिया
कठुआ 06 दिसंबर (हि.स.)। इंस्टीट्यूशन इनोवेटिव काउंसिल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वुमेन कठुआ के सहयोग से कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज बिक्रम चौक जम्मू में जम्मू कश्मीर सरकार के रोजगार विभाग जेएंडके द्वारा आयोजित एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर मेले में एक दिवसीय भागीदारी का आयोजन किया।
इस मेले में महाविद्यालय के छह विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने इस मेले में भाग लेने वाले विभिन्न कंपनियों जैसे डाबर, पारले जी, एलआईसी इंडिया, मारुति, बजाज इंश्योरेंस आदि के जॉब प्रदाता एचआर मैनेजरों के साथ बातचीत की और हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन के बाद उपलब्ध जॉब कैरियर के अवसरों के बारे में परामर्श प्राप्त किया। छात्रों ने हथकरघा, बागवानी, रेशम उत्पादन, कृषि आदि जैसे विभिन्न सरकारी विभागों के साथ भी बातचीत की, जिन्होंने अपने विभागीय स्टॉल प्रदर्शित किए। छात्रों को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं के बारे में भी जागरूकता मिली।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।