रैली निकाल सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

रैली निकाल सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now


रैली निकाल सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक


कठुआ 17 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में एनएसएस विशेष शीतकालीन शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा विषय पर केंद्रित एक उत्साही रैली का आयोजन किया

रैली में 35 स्वयंसेवक शामिल हुए, कॉलेज परिसर से शुरू हुई रैली पुलिस लाइन कठुआ पहुंची। पूरी रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के महत्व पर ज़ोर देते हुए नारे लगाए और बैनर प्रदर्शित किए। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कौर के कुशल नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हुआ। रैली के बाद सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक सतीश खजूरिया ने स्वयंसेवकों को ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। व्याख्यान के बाद स्वयंसेवकों ने कॉलेज की सफाई पहल में सक्रिय रूप से भाग लेकर समुदाय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ायी। कठुआ के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की सफलता सुनिश्चित करते हुए बहुमूल्य पर्यवेक्षण प्रदान किया। उनके नेतृत्व ने सुनिश्चित किया कि एनएसएस विशेष शीतकालीन शिविर ने अपने उद्देश्यों को हासिल करते हुए कॉलेज समुदाय और कठुआ के निवासियों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story