पढ़ने की आदतों में सुधार कैसे करें विषय पर व्याख्यान आयोजित

पढ़ने की आदतों में सुधार कैसे करें विषय पर व्याख्यान आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
पढ़ने की आदतों में सुधार कैसे करें विषय पर व्याख्यान आयोजित


कठुआ 01 फरवरी (हि.स.)। शिक्षा विभाग सरकारी महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने आईक्यूएसी के सहयोग से कॉलेज की लाइब्रेरी में “पढ़ने की आदतों में सुधार कैसे करें“ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया।

कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कौर की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संसाधन व्यक्ति मुख्य पुस्तकालयाध्यक्ष सौरभ दत्ता थे। उन्होंने छात्रों को पुस्तकालय जाने और अपने ज्ञान के साथ-साथ शब्दावली में सुधार करने का सुझाव दिया। इस तकनीकी युग में छात्र पुस्तकालयों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जबकि पुस्तकालय सभी प्रकार की पुस्तकों से भरे हुए हैं जो उनके भविष्य के कार्यों में मदद करेंगे। इसके अलावा किताबें मनोरंजन और हमारे आसपास की दुनिया को समझने का एक अच्छा स्रोत हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने शिक्षा विभाग की एचओडी डॉ. रचना देवी को छात्रों के लिए ऐसे ज्ञानवर्धक व्याख्यान आयोजित करने के लिए बधाई दी। समारोह में डॉ. ज्योति, सुशील खड़ोत्रा भी उपस्थित थे। समारोह में 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग की डॉ. ज्योति द्वारा प्रस्तुत किया गया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story