महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया
कठुआ 17 नवंबर (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने कॉलेज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया। समारोह में निर्वाचित कार्यकारिणी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अध्यक्ष के रूप में सेम-5वीं की प्रकृति, उपाध्यक्ष के रूप में डालू मंगोत्रा, महासचिव के रूप में भुमिका राजपूत, कोषाध्यक्ष के रूप में तानिया राजपूत, साहित्यिक सचिव कशिश, सांस्कृतिक सचिव, सोनिका को योग्य प्राचार्य द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया। कॉलेज की प्राचार्य सावी बहल ने नवनिर्वाचित कक्षा प्रतिनिधियों को कॉलेज के सुचारू संचालन के लिए सक्रिय रूप से काम करने की सलाह दी ताकि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों में गुणवत्ता को मजबूत किया जा सके। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक दृष्टिकोण और जिम्मेदारी के साथ संस्थान की बेहतरी के लिए काम करने की सलाह दी। समारोह का आयोजन संयोजक डीएसडब्ल्यू डॉ रचना देवी के मार्गदर्शन में किया गया। समारोह में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफेसर अश्वनी कुमार खजूरिया, एचओडी खाद्य विज्ञान और गुणवत्ता नियंत्रण और डीएसडब्ल्यू के सदस्य डॉ. वैष्णो देवी, डॉ. दीप्ति, डॉ. सुरेखा और रोशन लाल शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन डॉ. सुरेखा रानी द्वारा किया गया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रचना द्वारा किया गया, और उन्होंने छात्र परिषद के सदस्यों को रोल मॉडल बनने और कल के राष्ट्र निर्माताओं के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने के लिए निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।