महिला डिग्री कॉलेज कठुआ द्वारा संवाद कार्यक्रम आयोजित
कठुआ 07 मई (हि.स.)। शिक्षा विभाग गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वूमेन कठुआ ने छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक और सूचनात्मक बातचीत कार्यक्रम का आयोजन किया।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के दिव्यांग विद्वान बहादुर मुख्य संसाधन व्यक्ति थे। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिनका सामना विकलांग छात्र कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को एनईपी 2020 के अनुसार सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान और कॉलेज में शिक्षा को प्रमुख विषय के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस एनईपी 2020 में छात्रों के लिए अपनी क्षमताओं और अक्षमताओं के बावजूद जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने की काफी संभावनाएं हैं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल ने इस तरह के अद्भुत इंटरेक्शन प्रोग्राम के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह न केवल एक रोल मॉडल हैं बल्कि छात्रों के लिए एक प्रेरणा भी हैं। एचओडी शिक्षा डॉ रचना देवी ने कहा कि बहादुर 2017 में उनके संपर्क में आया जब वह कॉलेज का छात्र था। वह एक बहुत ही समर्पित और ईमानदार छात्र हैं, कठिनाइयों को देखने के बावजूद, वह शिक्षा के पीएचडी विद्वान के रूप में ऊंचाइयों तक पहुंचे। वह नेट जेआरएफ हैं। इस इंटरैक्टिव सत्र में 50 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन एचओडी शिक्षा डॉ. रचना देवी की देखरेख में किया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।