स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में चलाया सफाई अभियान
कठुआ 19 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में शिविर के चौथा दिन स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिवेश की समग्र स्वच्छता में योगदान देते हुए बहुउद्देशीय हॉल भवन के पास सफाई अभियान शुरू किया।
इसके बाद स्वयंसेवकों ने एमपीएच के निकट बगीचे में फूल और सजावटी पौधे लगाने का कार्य किया। इस हरित पहल के परिणामस्वरूप 50 पौधों का सफल रोपण हुआ, जिससे कॉलेज परिसर की सौंदर्य अपील में वृद्धि हुई। पूरी गतिविधि प्रभारी प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कौर के संरक्षण में आयोजित की गई। उनकी सक्रिय भागीदारी ने सामुदायिक कल्याण और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। जीडीसीडब्ल्यू कठुआ में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु कुमार शर्मा ने पूरी गतिविधि का कुशलतापूर्वक पर्यवेक्षण किया, इसके सुचारू निष्पादन को सुनिश्चित किया और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति कॉलेज के समर्पण को मजबूत किया। इस सहयोगात्मक प्रयास ने न केवल स्वच्छ और हरित वातावरण में योगदान दिया, बल्कि प्रतिभागियों के बीच समुदाय और साझा जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा दिया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।