विकसित भारत विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की

विकसित भारत विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की


कठुआ 12 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ की प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनएसएस इकाई ने विकसित भारत विषय पर केंद्रित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता की मेजबानी की।

इस कार्यक्रम में उत्साही भागीदारी देखी गई जिसमें 08 वक्ता और 30 स्वयंसेवकों की एक समर्पित टीम ने बौद्धिक प्रवचन में योगदान दिया। इसके अलावा सुरभि गुप्ता, रोशन लाल शर्मा और सतीश खजूरिया सहित एनएसएस कार्य समिति के सम्मानित समिति सदस्यों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पल्वी बंसोत्रा, तमन्ना और मेहनाज़ अख्तर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार हासिल किया है। जिसके लिए एनएसएस इकाई इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों और समर्थकों का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों को सार्थक चर्चा में शामिल होने और विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story