विकसित भारत /2047 पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
कठुआ 15 दिसंबर (हि.स.)। महिला सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ में विकसित भारत /2047 विषय पर केंद्रित एक विचारोत्तेजक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में 20 समर्पित स्वयंसेवकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई जिसमें शेहनाज अख्तर, लक्ष्मी देवी और भूमिका राजपूत को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायकों के एक प्रतिष्ठित पैनल, राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख प्रो पल्लवी, लोक प्रशासन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सतीश खजूरिया, हिंदी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर मुकेश कुमारी द्वारा किया गया। पूरी गतिविधि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतु कुमार शर्मा की देखरेख में हुई। उन्होंने बताया कि जीडीसीडब्ल्यू कठुआ अपने छात्रों के बीच बौद्धिक प्रवचन और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना जारी रखता है। निबंध प्रतियोगिता 2047 तक एक विकसित भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में कार्य करती है। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रोफेसर रोशन लाल शर्मा, प्रोफेसर सुरभि गुप्ता और प्रोफेसर कामिनी कपूर भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।