एनएसएस इकाई ने इंट्रा-कॉलेज समूह चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया
कठुआ 14 दिसंबर (हि.स.)। महिला गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ की एनएसएस इकाई द्वारा विकसित भारत/2047 के बैनर तले भारतीय युवाओं की भविष्य की संभावनाएं विषय पर इंट्रा-कॉलेज समूह चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु कुमार शर्मा की देखरेख में किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों के दो समूहों ने भाग लिया और 2047 तक भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में लाने के लिए युवाओं ने अपने विचार, योजनाएँ, प्राथमिकताएँ व्यक्त कीं और इस बात पर जोर दिया कि आज भारत की जीडीपी दुनिया में 5वें नंबर पर है और 2047 से पहले शीर्ष पर आने की योजना है। डॉ सवि कॉलेज के योग्य प्राचार्य बहल ने छात्रों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार का मिशन भारत के युवाओं में उद्यमिता की भावना पैदा करना है और छात्रों को नए विचारों और योजना के साथ आने के लिए प्रेरित किया ताकि हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बने। उन्होंने छात्रों से भारत को प्रगतिशील और समृद्ध बनाने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने और उत्साहित होने का आग्रह किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रोफेसर रोशन लाल शर्मा, प्रोफेसर सुरभि गुप्ता और प्रोफेसर कामिनी कपूर भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।