गवर्नमेंट महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने 7 दिवसीय शीतकालीन शिविर की शुरूआत की
कठुआ 16 फरवरी (हि.स.)। गवर्नमेंट महिला डिग्री कॉलेज कठुआ की एनएसएस इकाई ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कौर के संरक्षण में 7 दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का आयोजन किया।
उद्घाटन सत्र कॉलेज के 35 स्वयंसेवकों और संकाय सदस्यों की उपस्थिति के साथ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. अश्वनी खजूरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। डॉ रचना ने राष्ट्रीय सेवा योजना और समाज में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए एक अभिविन्यास व्याख्यान दिया। एनएसएस स्वयंसेवक प्रकृति ने कार्यक्रम की शुरुआत की और कशिश ने आने वाले 7 दिनों में की जाने वाली गतिविधियों की योजना प्रस्तुत की। उद्घाटन सत्र में एनएसएस गीत और उत्साही स्वयंसेवकों द्वारा दो सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। समारोह के बाद परिसर में एक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों और कॉलेज के अन्य छात्रों की सक्रिय भागीदारी थी। संपूर्ण शीतकालीन शिविर जीडीसीडब्ल्यू कठुआ के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु कुमार शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया। जबकि स्टाफ सदस्यों सहित प्रमुख समिति सदस्य भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।