एनएसएस/एनसीसी इकाइयों ने कॉलेज परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
कठुआ 12 मार्च (हि.स.)। महिला सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाइयों ने स्वच्छता को बढ़ावा देने और परिसर की सौंदर्य अपील को बढ़ाने के उद्देश्य से एक सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान शुरू किया।
डॉ. इंद्रजीत कौर के संरक्षण और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु कुमार शर्मा और एनसीसी मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सोनिका जसरोटिया की देखरेख में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो कॉलेज के परिदृश्य को नया रूप देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए। अभियान का एक महत्वपूर्ण आकर्षण कूड़ेदानों की पेंटिंग करना था, जिससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलता है। इस कलात्मक प्रयास ने न केवल परिसर को सुंदर बनाया बल्कि हमारे परिवेश में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व की याद भी दिलाई। पूरी गतिविधि अपने छात्रों के बीच स्वच्छता, जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के माहौल को बढ़ावा देने के प्रति जीडीसीडब्ल्यू कठुआ की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण थी।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।