राजकीय महिला डिग्री कॉलेज ने प्रभावी संचार कौशल कार्यशाला का किया समापन
कठुआ 20 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रभावी संचार कौशल पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला का आयोजन आईक्यूएसी के बैनर तले किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत कंप्यूटर साइंस की सहायक प्रोफेसर सुरभि गुप्ता द्वारा प्रस्तावित औपचारिक स्वागत भाषण के साथ हुई थी। कार्यशाला कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कौर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला प्रतिभागियों के व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर थी। हालाँकि उन्होंने छात्रों से ऐसी कार्यशालाओं में भाग लेने का भी आग्रह किया ताकि वे प्रभावी मौखिक और गैर-मौखिक संचार तकनीकों, सक्रिय सुनने की रणनीतियों और प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ देने की कला में अपनी अमूल्य अंतर्दृष्टि विकसित कर सकें। करम चंद सहायक प्रोफेसर एचओडी अंग्रेजी विभाग और डॉ. नसीर मीर व्याख्याता अंग्रेजी विभाग इस अवसर पर संसाधन व्यक्ति रहे। करम चंद सहायक प्रोफेसर एचओडी अंग्रेजी विभाग ने आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रतिबिंबों पर प्रकाश डाला। अन्य लोगों में नवदीप कौर, मेहनाज अख्तर और कोमल शर्मा ने कार्यशाला के लाभों पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्यों में डॉ. बबीता महाजन, डॉ. रचना देवी, डॉ. यश पॉल, डॉ. कामिनी कपूर, सचिनजीत सिंह, डॉ. सोनिका राजपूत उपस्थित थे। कार्यक्रम के दूसरे रिसोर्स पर्सन डॉ. नासिर मीर लेक्ट इंग्लिश ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।