कठुआ के महिला डिग्री कॉलेज में मनाई गई लोहड़ी
कठुआ 12 जनवरी (हि.स.)। गवर्नमेंट महिला डिग्री कॉलेज कठुआ के परिसर में लोहड़ी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें परिसर का माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
कॉलेज के योग्य प्राचार्य डॉ. सावी बहल द्वारा अलाव जलाया गया और उसमें तिल, गुड़ और रेवड़ियां तीनों डाली गईं। छात्रों ने उत्तर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक लोक गीत गाए और नृत्य किया। कार्यक्रम का आयोजन डीन छात्र कल्याण डॉ. रचना देवी की देखरेख में किया गया और सभी वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. इंद्रजीत कौर, डॉ. बबीता महाजन, डॉ. अश्विनी खजूरिया, डॉ. दीपशिखा शर्मा सहित छात्र कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे। उत्सव का समापन अग्नि देवता से सभी को प्रचुरता और समृद्धि का आशीर्वाद देने की प्रार्थना के साथ हुआ।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।