राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने डोगरी मान्यता दिवस मनाया
कठुआ, 22 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी महिला डिग्री कॉलेज कठुआ के डोगरी विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश के निर्माण के बाद डोगरी भाषा की वर्तमान स्थिति पर केंद्रित एक व्यावहारिक गतिविधि का आयोजन करके डोगरी मान्यता दिवस मनाया।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों को डोगरी की उभरती स्थिति पर अपने दृष्टिकोण साझा करने के लिए एक मंच प्रदान किया। गतिविधि में डोगरी विभाग के छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य में भाषा की स्थिति और जीवन शक्ति के बारे में चर्चा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश के विकसित ढांचे में डोगरी भाषा और संस्कृति के महत्व की गहरी समझ को बढ़ावा देना है। इसने छात्रों को बदलते समय में डोगरी के प्रचार और संरक्षण के संबंध में अपने विचार, चिंताओं और आकांक्षाओं को व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया। डोगरी विभाग की प्रमुख डॉ. रितु कुमार शर्मा और डोगरी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. सोनिका जसरोटिया ने पूरे आयोजन की देखरेख और सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।