डिजिटल इंडिया अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
डिजिटल इंडिया अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित


डिजिटल इंडिया अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित


कठुआ 16 मार्च (हि.स.)। जीडीसी कठुआ ने सात दिवसीय शीतकालीन शिविर के चौथे दिन डिजिटल इंडिया अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

शिविर के चौथे दिन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों ने एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ गोद लिए गांव लोगेट में प्रवेश किया और डिजिटल इंडिया अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। स्वयंसेवकों ने एक रैली और घर-घर अभियान चलाया और आम जनता को मोबाइल फोन पर विभिन्न ऑनलाइन एप्लिकेशन का बुद्धिमानी से उपयोग करने और विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी प्रथाओं से सावधान रहने के लिए जागरूक किया। इस बीच एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गांव के मुख्य चौक पर विभिन्न ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इसके अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों ने विशेष रूप से डोगरा संस्कृति के आधार पर अपने लिए दोपहर का भोजन भी तैयार किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story