सड़क सुरक्षा पर प्रतिज्ञा समारोह आयोजित

सड़क सुरक्षा पर प्रतिज्ञा समारोह आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
सड़क सुरक्षा पर प्रतिज्ञा समारोह आयोजित


कठुआ, 29 दिसंबर (हि.स.)।एनएसएस इकाई जीडीसी कठुआ ने सड़क सुरक्षा पर प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया। जिसमें 100 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों, प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली।

प्रतिज्ञा तृतीय सेमेस्टर के विशाल गुप्ता एनएसएस स्वयंसेवक द्वारा पढ़ी गई। प्रतिज्ञा पढ़ने से पहले प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ प्रोफेसर सीमा मीर ने सम्मानित सभा को संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों से अपने दैनिक जीवन में यातायात नियमों का पालन करने और अपने-अपने इलाकों में इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए युवा राजदूत बनने की भी अपील की। प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ ने भी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान बनाने में एनएसएस इकाई के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनमोहन सिंह, डॉ. कुलबीर सिंह और प्रोफेसर शिवानी शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story