दो दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिभागी होंगे शामिल-सीमा मीर
कठुआ 04 मार्च (हि.स.)। प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण में ग्लोबल कम्युनिटी हेल्थ यूएसए के सहयोग से हेल्थ फिटनेस, योग और खेल विज्ञान पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।
जिसकी जानकारी प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ प्रोफेसर सीमा मीर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर डॉ. मिंग काई चिन संस्थापक अध्यक्ष ग्लोबल कम्युनिटी हेल्थ यूएसए दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता होंगे। इसी प्रकार प्रमुख वक्ता मलेशिया से डॉ. गैरी कुआन, तुर्की से डॉ. पिनाल याप्रक, बुल्गारिया से डॉ. ज़ोर्निटा म्लाडेनोवा, जर्मनी से हिल्ला डेविडोव और यूक्रेन से ओबेना यरमोलविक सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, विशेषकर जीडीसी कठुआ के छात्र। जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस अवसर पर उपस्थित होने की सहमति दी है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।