छात्रों को अपने वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया
कठुआ 09 दिसंबर (हि.स.)। मतदाता साक्षरता क्लब ने आईक्यूएसी सेल और जीडीसी मढ़हीन के राजनीति विज्ञान विभाग के सहयोग से मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल ने छात्रों से पोस्टर के विषय के बारे में जानकारी ली और मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता के संबंध में अपने विचार भी रखे और छात्रों को अपने वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने वोट डालने के लिए आम जनता को शिक्षित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन और प्रस्तुतीकरण करने वाले संकाय सदस्यों में डॉ. अरुण देव सिंह, प्रोफेसर अनूप, डॉ. मुनीशा, डॉ. रीमी, डॉ. रजनी, डॉ. बरनीत कौर, डॉ. हसीना फिरदोसे और विवेकानद शामिल थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।