जीडीसी कठुआ और जेकेएसीएस ने संयुक्त रूप से विश्व एड्स दिवस मनाया
कठुआ 02 दिसंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ के रेड रिबन क्लब और जूलॉजी विभाग ने जम्मू-कश्मीर एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर “समुदायों को नेतृत्व करने दे“ के तहत पोस्टर प्रस्तुति और संगोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा मीर, प्रोफेसर रविंदर कौर, प्रोफेसर संजीव गुप्ता, प्रोफेसर जगदीश कुमार, प्रोफेसर आरके पंडिता, डॉ आरके मन्हास और डॉ शिव कुमार द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। डॉ. पंडिता ने एचआईवी/एड्स से पीड़ित लोगों द्वारा सामना की जाने वाली कठोर वास्तविकताओं पर जोर दिया क्योंकि पीड़ितों को सामाजिक भेदभाव और पूर्वाग्रहों का बोझ उठाना पड़ता है जो उनकी स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार और सामाजिक स्वीकृति में बाधा उत्पन्न करते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सीमा मीर ने अपने संदेश में कहा कि विश्व एड्स दिवस एड्स से पीड़ित लोगों के साथ एकजुटता और समुदाय को संवेदनशील बनाने के लिए समर्पित है क्योंकि एड्स और अन्य संचारी रोगों के प्रसार के खिलाफ जागरूकता अभियान की बार-बार आवश्यकता होती है।
इसके अलावा कार्यक्रम अपनी निर्धारित गतिविधियों के लिए आगे बढ़ा जिसमें 13 छात्रों ने संगोष्ठी और पोस्टर प्रस्तुति में भाग लिया। प्रोफेसर रविंदर कौर, डॉ. ईवा शर्मा और प्रोफेसर संजीव कुमार गुप्ता ने पोस्टरों का मूल्यांकन किया जिसमें सेमेस्टर-एक की खुशबू राजपूत ने पहला स्थान हासिल किया जबकि सेमेस्टर- एक की कमलगीत और मनन राजपूत दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। इसी बीच एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ने के संकल्प के रूप में प्रतिभागियों, छात्रों और स्टाफ सदस्यों द्वारा एक मानव श्रृंखला बनाई गई। सभी प्रतिभागियों को योग्यता एवं भागीदारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन रेड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ. शिव कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन सेमेस्टर-एक की साक्षी और रूपाक्षी द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।