छात्रों ने मानसर में भूवैज्ञानिक अध्ययन टूर किया
कठुआ 16 मार्च (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ के भूविज्ञान विभाग ने कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण और भूविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संजय के मार्गदर्शन में मानसर और आसपास के क्षेत्रों में एक भूवैज्ञानिक क्षेत्र अध्ययन दौरे का आयोजन किया।
टूर समन्वयक के रूप में विभाग के सहायक प्रोफेसर दविंदर सिंह ने अन्य संकाय सदस्यों डॉ. रवि शर्मा, डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. रेयाज़ वानी और विभाग के सहायक के साथ भूविज्ञान सेमेस्टर 2, 4 और 6 के लगभग 95 छात्रों के साथ मानसर और आसपास भूवैज्ञानिक क्षेत्र का अध्ययन किया। इस दौरे में छात्रों ने उस विशेष क्षेत्र की विभिन्न भू-आकृति विज्ञान, संरचनात्मक और तलछटी विशेषताओं का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त किया। इसी बीच छात्रों ने क्षेत्र में विभिन्न उपकरणों जैसे ब्रंटन कंपास, हथौड़ा आदि का उपयोग करना सीखा है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।