राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवक को किया सम्मानित
कठुआ 12 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ की प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर ने एनएसएस स्वयंसेवक विशाल गुप्ता को सम्मानित किया, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के कल्याणी विश्वविद्यालय नादिया में राष्ट्रीय एकता शिविर 2023 में भाग लिया था।
देश के युवाओं के बीच विविधता में एकता का संदेश फैलाने के प्रयास में पश्चिम बंगाल के एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय ने राष्ट्रीय एकता शिविर 2023 की मेजबानी की बड़ी पहल की। शिविर का आयोजन एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय पश्चिम बंगाल द्वारा युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली के सहयोग से किया गया। शिविर में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से आठ स्वयंसेवकों की एक टीम ने शिविर में भाग लिया, जिसमें विशाल गुप्ता स्वयंसेवक जीडीसी कठुआ से था।
विशाल गुप्ता राष्ट्रीय एकता शिविर में रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रिंसिपल प्रोफेसर सीमा मीर और कालेज के अन्य संकाय सदस्यों ने उन्हें इस राष्ट्रीय एकता शिविर का हिस्सा बनने और कॉलेज और राज्य का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने इन शिविरों में चयन के लिए स्वयंसेवकों को तैयार करने के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनमोहन सिंह और प्रोफेसर नेहा बंद्राल के प्रयासों की भी सराहना की।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।