डोगरी मान्यता दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित

डोगरी मान्यता दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
डोगरी मान्यता दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित


कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। डिग्री कॉलेज कठुआ के डोगरी विभाग ने डोगरी मान्यता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जोकि डोगरी भाषा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है।

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन में किया गया। डोगरी विभाग की डॉ. प्रीतिमा सांगड़ा ने कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन किया, जबकि डोगरी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर मीना देवी ने डोगरी भाषा और साहित्य के महत्व और प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने डोगरा विरासत के संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में डोगरी गीत, कविता पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। इस अवसर पर विद्यार्थियों प्रीति, तृप्ता शर्मा, वंश शर्मा ने विभिन्न गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। डॉ. प्रीतिमा सांगड़ा द्वारा एक डोगरी ग़ज़ल गाई गई। उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. यशपाल शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया और उनसे स्थानीय संस्कृति, भाषा और रीति-रिवाजों के महत्व पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में डॉ आर के पंडिता, डॉ राम सिंह, प्रोफेसर रविंदर कौर, प्रोफेसर रूपिंदर कौर, प्रोफेसर शिवानी शर्मा, प्रोफेसर अरविंद कुमार, डॉ सुनील दत्त, डॉ जगमोहन शर्मा और विभिन्न अन्य संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story