जीडीसी बिलावर में स्टाफ सचिव के लिए चुनाव आयोजित, प्रोफेसर राजेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना

जीडीसी बिलावर में स्टाफ सचिव के लिए चुनाव आयोजित, प्रोफेसर राजेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना
WhatsApp Channel Join Now


जीडीसी बिलावर में स्टाफ सचिव के लिए चुनाव आयोजित, प्रोफेसर राजेश कुमार को सर्वसम्मति से चुना


कठुआ 18 जनवरी (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिलावर ने सत्र 2023-24 के लिए स्टाफ सचिव के लिए चुनाव आयोजित किया जिसमें जूलॉजी के प्रोफेसर राजेश कुमार सहायक प्रोफेसर को सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया।

नवनिर्वाचित स्टाफ सचिव ने अपनी टीम को नामांकित किया जिसमें दो संयुक्त सचिव डॉ. फ़राज़ अहमद वनस्पति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर और डॉ. मनु शर्मा अंग्रेजी के सहायक प्रोफेसर और कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव शर्मा प्राणीशास्त्र के सहायक प्रोफेसर शामिल हैं। कॉलेज के चुनाव आयोग ने स्टाफ सचिव के चुनाव के लिए 16 जनवरी 2024 को अधिसूचना जारी की थी और चुनाव 18 जनवरी को आयोजित किया गया। स्टाफ सेक्रेटरी प्रोफेसर राज किरण एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ फिजिक्स के चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने नतीजे घोषित किए। प्रिंसिपल जीडीसी बिलावर प्रोफेसर अलका शर्मा ने नवनिर्वाचित स्टाफ सचिव और उनकी टीम को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। उन्होंने उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story