माय भारत पोर्टल पर छात्रों को पंजीकृत करने के लिए प्रोत्साहित किया
कठुआ 19 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत कार्यक्रम के बैनर तले सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ की एनएसएस इकाई द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच माय भारत पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करने और राष्ट्र निर्माण के नेक काम में योगदान देने के लिए जागरूकता फैलाना था।
अभियान में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ प्रोफेसर सीमा मीर ने वरिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ अभियान में भाग लिया। उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें माय भारत पोर्टल प्लेटफॉर्म पर अपना नामांकन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस पोर्टल को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल विकसित करने की अनुमति देना है जिससे वे सरकारी और निजी क्षेत्रों से जुड़ सकें। यह पोर्टल युवाओं को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल होने के लिए व्यापक अवसर भी प्रदान करता है। ये गतिविधियाँ प्रिंसिपल प्रोफेसर सेम्मा मीर के संरक्षण में और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मनमोहन सिंह, डॉ. कुलबीर सिंह और प्रोफेसर शिवानी शर्मा की देखरेख में आयोजित की जा रही हैं। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ आरके मन्हास एचओडी वनस्पति विज्ञान, प्रोफेसर शिवानी कोतवाल एचओडी अंग्रेजी विभाग, डॉ अंबिका राजपूत, डॉ गोतम सिंह, डॉ जोगबिंदर सिंह सूदन निदेशक शारीरिक शिक्षा और खेल और डॉ तेजश्वर सिंह ने अपनी सौम्य उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।